Planets in signs and houses The main cause of Diabetes




Diabetes के मुख्य कारण है खराब बृहस्पति , खराब शुक्र , कमजोर चंद्रमा और कमजोर मंगल .
* वृषभ , मिथुन , कन्या , तुला , और वृश्चिक जिंका लग्न होता है कुंडली में ( वह राशि जो व्यक्ति की कुंडली में पहले भाव या घर में होती है उसे लग्न कहते है ) , इन लग्न वालों को मधुमेह आसानी से आ सकती है , इनको अपना खान पीन सही रखना चाहिए और अपनी जीवनशैली भी ठीक रखनी चाहिए |
*कुंडली का पांचवा भाव अगर कमजोर पड़ गया है और साथ में आठवा भाव भी कमजोर है तो मधुमेह का खतरा मंडराता रेहता है |
* कुंडली में पांचवा और आठवा भाव या घर खराब पड़ने से लिवर और रक्त की अशुद्धियाँ शरीर में आ जाती है |
* अगर पांचवा और आठवा घर कमजोर पड़ने के साथ साथ चौथा घर भी कमजोर पड़ जाये तो type 1 diabetes तक हो सकती है , किडनी अपना काम रक्त को शुद्ध करना का काम ठीक से नहीं कर पाती और धीरे धीरे किडनी कमजोर पड़ जाती है |

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...